कश्मीर में बर्फबारी के बीच बच्चियों ने की जबरदस्त रिपोर्टिंग, देखें वीडियो…

कहते हैं कि सर्दियों के मौसम में कश्मीर का नजारा जन्नत से कम नहीं लगता. चारों तरफ से बर्फ से ढकी फिजा खूबसूरती में चार चांद लगाती है. इन दिनों इस दिल लूट लेने वाली खूबसूरती को बयां करती दो बच्चियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी बच्चियों की मासूमियत पर दिल हार बैठेंगे. वीडियो में दोनों बच्चियां अपने शब्दों में कश्मीर की खूबसूरती को बयां करते हुए, एकदम प्रोफेशनल तरीके से रिपोर्टिंग करती नजर आ रही हैं.

कश्मीर की खूबसूरती पर स्पेशल रिपोर्टिंग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स X (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने अकाउंट @anandmahindra से शेयर किया है. 1 मिनट 13 सेकंड के इस क्यूट से वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में छोटी बच्चियां कहती सुनाई दे रही हैं कि, अल्लाह ने उनकी दुआओं को कबूल कर दिया और बर्फबारी करवा दी है. वीडियो में रिपोर्टिंग करती बच्चियां बड़ी ही मासूमियत से कह रही हैं कि, बर्फबारी के बाद उन्हें जन्नत का एहसास हो रहा है. इसी बीच बच्चियों से मां पूछती है कि, कैसा लग रहा है, ठंड नहीं लग रही है. इस पर बच्ची कहती है कि, बहुत मजा रहा है, सर्दी तो लग रही है, लेकिन एन्जॉय भी तो करना है ना. बर्फ में तो बहुत मजा आता है, बर्फ से हमारे कश्मीर की रौनक बढ़ जाती है.

बच्चियों ने की जबरदस्त रिपोर्टिंग

वीडियो में बच्ची कह रही है कि, मुझे तो ऐसा लग रहा है कि यहां बर्फ की लहरें और ऐसा लग रहा है कि हम गहरे समुद्र में हैं. बच्ची की बात सुनकर मां कहती सुनाई देती है, ‘कैसा लगा रहा है आज बर्फ में, सर्दी नहीं लगी?’, ऐसे में बच्चियां कहती हैं कि, ‘सर्दी तो लगती है लेकिन एन्जॉय तो करना है ना.’ इस वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker