क्या आप जानते है अश्वत्थामा को किसने मारा था ?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल – पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब – पासवर्ड को हिंदी में कूट-शब्द कहते हैं.
सवाल – पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब – पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं.
सवाल – दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस किस देश में हैं.
जवाब – दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस भारत में हैं.
सवाल – किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई?
जवाब – इंडोनेशिया में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गई.
सवाल – उस चीज का नाम बताइए जिसे पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है.
जवाब – ढोलक, तबला पीटने में लोगों को बहुत मजा आता है.
सवाल – वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
जवाब – उम्र जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.
सवाल – किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
जवाब – नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
सवाल – अश्वत्थामा नामक हाथी को किसने मारा था ?
जवाब – अश्वत्थामा नामक हाथी को भीम ने मारा था.