Toyota Fortuner के प्रतिद्वंदी के तौर पर आने वाली हैं ये गाड़ियां, देंखे लिस्ट…

टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट में खास रुतबा रखती है। इस गाड़ी की लोकप्रियता अलग ही स्तर की है। हालांकि आगामी समय में इस गाड़ी के प्रतिद्वंदी के तौर पर कई नई कारें आने वाली हैं। भारतीय बाजार में पूर्ण आकार के एसयूवी सेगमेंट में अग्रणी फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए पहले से भी मार्केट में कई एसयूवी मौजूद हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

MG Gloster Facelift

एमजी ग्लॉस्टर को भारत में वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया था और अब इस गाड़ी को जल्द एक जरूरी अपडेट मिलने वाला है। बता दें शुरुआती लॉन्च के बाद ये पहला अपडेट होगा। लॉन्च से पहले इसे कई बार परिक्षण के दौरान देखा जा चुका है। इसमें समग्र सिल्हूट वही रहने की उम्मीद है और अलॉय व्हील एक नए डिजाइन के साथ दिए जा सकते हैं।

Nissan X-Trail

निसान एक्स-ट्रेल को भारत में अगले साल 2025 में लॉन्च किए जाने की खबर है। नवीनतम चौथी पीढ़ी के मॉडल का अक्टूबर 2022 में वैश्विक स्तर पर अनावरण किया गया था और निसान ने घरेलू बाजार में इसके आगमन की पुष्टि की है। वहीं फुल-साइज एसयूवी को भारत में सीबीयू रूट के जरिए बेचे जाने की उम्मीद है। इस आगामी गाड़ी को टोयोटा फॉर्च्यनर के प्रतिस्पर्धी के तौर पर देखा जा सकता है।

New-Gen Skoda Kodiaq

अगली पीढ़ी की स्कोडा कोडियाक ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और अब इसके भारत में आने की भी खबरें चल रही हैं। उम्मीद है कि इसमें डाइमेंशन के पैमाने पर परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसका 61 मिमी तक बढ़ जाएगा और इसमें पहले से बेहतर केबिन प्रदान किया जाएगा। दूसरी पीढ़ी के कोडियाक का भारत में लॉन्च 2024 के अंत तक होने की उम्मीद है।

New Volkswagen Tiguan

नई पीढ़ी की फॉक्सवैगन टाइगन को इस साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी में कई बदलाव कंपनी करने वाली है। तीसरी पीढ़ी के मॉडल को डिजाइन के मामले में एक बड़ा अपडेट मिलेगा और यह कंपनी के नए MQB-EVO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। डाइमेंशन के हिसाब से इसका आकार बड़ा हो सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker