बेगूसराय: दो दुकानों में लगी भीषण आग, घर सहित लाखों का सामान जलकर हुआ राख
गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर-दौलतपुर पथ में हरकपुरा मोड़ के समीप सोमवार की रात्रि चाय नाश्ता की दो दुकान में आग लगने से घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।
इस संबंध में दुकानदार वीणा देवी पति स्व. बिजली साह एवं दूसरे दुकानदार संगीता देवी पति चंद्रदेव साह ने थाने में आवेदन दिया है। इसमें अगलगी की घटना का आरोप मोरतर गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र राजा कुमार पर लगाया है। बताया कि दोनों दुकानदारों का लगभग एक-एक लाख रुपये की क्षति हुई है।
दोनों दुकानदारों का झगड़ा हुआ था
बताया कि राजा कुमार से पूर्व में इन दोनों दुकानदारों का झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में दुकान में आग लगा दी। आगलगी की घटना की सूचना दुकानदार को किसी के द्वारा मोबाइल से दी गई थी। इसके बाद आगलगी की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
परंतु, जब तक फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक दोनों दुकानें जलकर राख हो चुकी थी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मोरतर गांव के मनोज सिंह के पुत्र राजा कुमार पर आरोप लगाया है। मामले की छानबीन की जा रही है।