दिल्ली में जारी ठंड का कहर, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

दिल्ली वालों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार सुबह की शुरुआत हड्डियां कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे के साथ हुई। कोहरे का असर विमान और रेल सेवाओं पर भी दिखाई दिया। देरी की वजह से यात्री घंटों तक एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते दिखे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मंगवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया। विभाग ने इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की घनी परत छाए रहने की आशंका जताई है।

घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) से फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हुई और कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा। घने कोहरे और शीतलहर की वजह से हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित दिल्ली जाने वाली 28 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे कई यात्री एनसीटी के रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं।

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग ने कहा कि इस बीच, सोमवार को अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह रविवार को 4.8 डिग्री सेल्सियस था। आईएमडी का कहना है कि घने कोहरे का प्रभाव जम्मू संभाग, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और झारखंड में सबसे ज्यादा है, इससे विजिबिलिटी संबंधी चुनौतियां बढ़ गई हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker