बाढ़ के पानी में डूब रही थी कार, जान की परवाह किए बिना शख्स ने लगाई छलांग, मां बेटी की बचाई जान

बर्मिंघम (Birmingham) के रहने वाले एक शख्स को सोशल मीडिया यूजर्स हीरो के खिताब से नवाज रहे हैं. इसके पीछे की वजह है एक ऐसा हिम्मती कदम, जिसे शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरा किया है. नदी में डूब रही दो जिंदगियों को बचाने के लिए इस शख्स ने बिना कुछ सोचे-समझे गहरे ठंडे पानी में छलांग लगा दी. पहले बच्ची की जान बचाई और फिर मां की जान बचाने के लिए खासी मशक्कत भी की. उसके इस कारनामे को देखते हुए लोकल पुलिस ने भी उसे हीरो कह कर सम्मानित किया है. प्रत्यक्षदर्शियों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी उसकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं.

स्काई न्यूज के मुताबिक Liam Stych अपनी पार्टनर Tia Draper  के साथ हॉल ग्रीन पार्क में वॉक कर रहे थे. उस वक्त उन्होंने देखा कि एक फिएट पुंटो पानी में डूब रही है. ये नजारा देखकर Liam Stych ने जरा भी देर नहीं की. न ये परवाह की कि बाढ़ के पानी से भरी नदी की गहराई कितनी होगी. उन्होंने तुरंत नदी में छलांग लगा दी और सबसे पहले कार की खिड़की को तोड़ा. उसके बाद उन्होंने कार में बैठी बच्ची को सबसे पहले बाहर निकाला और बच्ची को अपनी पार्टनर तक पहुंचाया, लेकिन मां को बचाना किसी चुनौती से कम नहीं था, क्योंकि कार लगातार नदी में डूबती जा रही थी.

ऐसे बचाई मां की जान

ये नजारा देख Liam Stych दौड़ते हुए बाहर आए. उन्होने एक रस्सी ली और कार की छत को ब्रिज से बांध दिया. इस तरह कार को डूबने से कुछ देर के लिए रोका. इस प्रक्रिया से उन्हें इतना समय मिल गया कि मां को बाहर निकाल सकें. कार को डूबने से बचाया और महिला को उससे सकुशल बाहर निकाल लिया. उनकी इस हिम्मत पर वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ड्रोन्स ने अपने ट्विटर हैंडल से शख्स की दिलेरी का वीडियो पोस्ट किया है और उसकी तारीफ भी की है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी उसे हीरो कह कर सलाम कर रहे हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker