महिला ने बनाया 100 लेयर वाला केक, 8 साल के बच्चे के बराबर है वजन, देंखे वीडियो…

बात केक की हो तो हर किसी का टेस्ट अलग-अलग होता है, किसी को चॉकलेट फ्लेवर पसंद होता है, तो किसी को बटरस्कॉच, किसी को ब्लैक फॉरेस्ट तो किसी को रेड वेलवेट. हालांकि, आज कल फूड्स के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स हो रहे हैं, यही वजह है कि अब केक्स के अलग-अलग फ्लेवर और डिजाइन देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में सिडनी की एक केक डेकोरेटर एम्मा ओ’हनराहन (Emma O’Hanrahan) ने एक या दो नहीं, बल्कि आइसिंग की 100 परतों के साथ एक विशाल केक तैयार करके ऑनलाइन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

आरी से काटा केक

वीडियो की शुरुआत एम्मा के अपना परिचय देने और आइसिंग की 100 परतों को जोड़कर 4 इंच के केक को 13 इंच की रचना में बदलने के बारे में बताने से होती है. उन्होंने बताया कि, केक का वजन 23.3 किलोग्राम है, जो 8 साल के बच्चे के वजन के बराबर है. एम्मा गहरे गुलाबी रंग की आइसिंग से सजे हुए ब्लश गुलाबी केक को दिखाती नजर आती हैं. इसके लिए उन्होंने सामान्य चाकू को छोड़कर, एक विशाल हाथ वाली आरी को चुना, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर लकड़ी काटने के लिए किया जाता है. वह केक को बिल्कुल बीच से काटती हैं. जैसे ही वह केक को कैमरे की ओर घुमाती है, आइसिंग की रंगीन परतें नजर आने लगती हैं.

यूजर्स ने की सराहना

इंस्टाग्राम रील को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने एम्मा की मेहनत की सराहना की. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी मात्रा में मैं अपने केक के टुकड़े पर फ्रॉस्टिंग चाहता हूं, मजाक में भी नहीं.’ दूसरे ने लिखा, ‘बेहद अनोखा प्रयोग, एक व्यक्ति के रूप में जो केक भी सजाता है, मैं इसमें किए गए प्रयास की सराहना करता हूं.’ तीसरे ने लिखा, ‘मैं अनफॉलो नहीं कर रहा हूं क्योंकि उसने इसमें बहुत मेहनत की है. मुझे यह पसंद है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘किसी कारण से,मैं केक की 100 परतों की उम्मीद कर रहा था, यह वास्तव में अच्छा है और थोड़ा मज़ेदार भी है.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker