भारत में कौन सी नोट इशू सिस्टम फॉलो की जाती है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल: भारत के राष्ट्रपति का नाम क्या है?
जवाब: भारती की राष्ट्रपति का नाम महामहिम द्रौपदी मुर्मू है.
सवाल: सचिन तेंदुलकर को 2008 में किस सम्मान से पुरस्कृत किया गया था?
जवाब: सचिन तेंदुलकर को साल 2008 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था.
सवाल:इसरो का हेडक्वार्टर कहां है?
जवाब: इसरो का मुख्यालय बेंगलूरु में स्थित है. इसकी गतिविधियां विभिन्न केंद्रों और इकाइयों में फैली हुई हैं.
सवाल: संसद में कौन-कौन से सदन हैं?
जवाब: संसद भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय है. भारतीय संसद में राष्ट्रपति और दो सदन – राज्य सभा यानी राज्यों की परिषद और लोकसभा सदन होते हैं.
सवाल: भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाब: गोवा क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है.
सवाल: भारत में प्रोफेशनल 20-20 क्रिकेट लीग को क्या कहते हैं?
जवाब: इंडियन प्रीमियर लीग कहते हैं. आईपीएल भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालित 20-20 प्रतियोगिता है.
सवाल: भारत में कौन सी नोट इशू सिस्टम फॉलो की जाती है?
जवाब: भारत में करेंसी-नोट्स इशू सिस्टम मिनिमम रिजर्व सिस्टम पर आधारित है. इसके तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 200 करोड़ रुपये का न्यूनतम रिजर्व रखना होता है, जिसमें सोने का सिक्का और सोने का बुलियन और विदेशी मुद्राएं शामिल होती हैं.