दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब, देंखे सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट

दिल्ली में प्रदूषण में किसी तरह का सुधार दर्ज नहीं किया जा रहा है। अब इसी बीच ठंड ने भी दस्तक दे दी है। दरअसल, सोमवार के सुबह की शुरुआत तेज बर्फीली हवा और भारी कोहरे के साथ हुई है। दिल्ली-एनसीआर वालों को अब प्रकृति की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

तापमान में गिरावट, प्रदूषण स्तर स्थिर

दिल्ली के प्रदूषण स्तर में भी किसी तरह की गिरावट नहीं दिख रही है। दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में शामिल हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 450 के पार चला गया है।

हालांकि, रविवार की तुलना में एक्यूआई कम देखा गया है, लेकिन कोई खास सुधार नहीं आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में नहीं सुधर रही आबोहवा

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई सोमवार को भी 400 के पार दर्ज किया गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 430, पंजाबी बाग में 444, आरके पुरम में 410 और आईटीओ में 422 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में भी कई इलाकों का एक्यूआई 400 के करीब बना हुआ है। सोमवार की सुबह 9 बजे ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 351, नोएडा में 335, गाजियाबाद में 350 और फरीदाबाद में 405 एक्यूआई दर्ज हुआ है।

प्रमुख शहरों का हाल

शहरAQI
दिल्ली427
पटना380
मुंबई128
लखनऊ284
इंदौर126
भोपाल250
अहमदाबाद50
हैदराबाद100

क्या है AQI?

एक्यूआई (AQI- Air Quality Index) हवा की गुणवत्ता आंकने का एक सूचकांक है, जिससे यह पता लगाया जाता है कि एक शहर की हवा कितनी प्रदूषित है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

सबसे प्रदूषित शहरों का एक्यूआई

शहरAQI
फरीदाबाद, हरियाणा605
पटना, बिहार539
दिल्ली, दिल्ली516
बेगुसराय, बिहार421
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश419
हाजिपुर, बिहार392
बहादुरगढ़, हरियाणा377
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश338
भिवाड़ी, राजस्थान337
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker