यूपी के इस शहर में छह महीने में 100 से ज्यादा लोगों की गई जान, हादसे रोकने के लिए उठाएंगे यह कदम

मुरादाबाद मंडल में सड़क हादसों में गिरावट के बावजूद संभल नया एक्सीडेंट जोन बनकर उभरा है। बीते वर्ष की तुलना में इस साल मुरादाबाद और रामपुर समेत मंडल के चार जिलों में दुर्घटनाएं कम हुईं पर संभल में रिकार्ड 22.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अप्रैल से सितंबर, 23 में 219 हादसे में 152 लोगों की मौत हुई। हालांकि पिछले साल इस अवधि में 165 लोगों ने हादसों में दम तोड़ा था। संभल में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने की वजह गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण है। 

संभल पुलिस और परिवाहन अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेस वे निर्माण से सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। साथ ही हादसे भी। हादसे के बाद ही आठ जगहों पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित हुए हैं। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने इन हादसों पर चिंता जताई है। हादसे कम करने के लिए मुरादबाद और अमरोहा मंडल के सभी जिलों में सुधार की कवायद चल रही है। मुरादाबाद में जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, वहीं संभल में इसके उलट है। यहां सड़क हादसे बढ़ने से मौतें ज्यादा हुई हैं। 

मंडल के संभल जिले में तीन साल से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इस वर्ष अप्रैल से सितंबर के छह माह में इस साल हादसे में मरने वालों में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस जिले में वर्ष 2021 में 146, 2022 में 158 और 2023 में 184 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। यह वृद्धि 16.46 प्रतिशत है। इन हादसों में 21 व 22 में 100-100 व 23 में 117 लोगों ने जिंदगी गंवाई। इन हादसों में घायलों का आंकड़ा भी 22.40 प्रतिशत है।

मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की गुरुवार को हुई बैठक में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने संभल में हादसे का ग्राफ बढ़ने पर चिंता जताई। हालांकि, संभल पुलिस और एआरटीओ का कहना था कि गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद से यातायात बढ़ा है। इससे हादसे भी हुए हैं। आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा का कहना है हादसे पर अंकुश को प्रयास किए जाएंगे।

वाहनों की रफ्तार थामेंगे सड़कों पर लगे रंबल स्ट्रिप

मुरादाबाद में सड़क हादसे रोकने के लिए नई कवायद शुरु होगी। तेज रफ्तार वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए रंबल स्ट्रिप सीरीज में लगाए जाएंगे। इससे तेजी से आने वाले वाहन दुर्घटना बहुल इलाकों में हादसे से बच सकेंगे। मुरादाबाद जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा के लिए रंबल स्ट्रिप लगाने का काम जल्द शुरु करेगा। माना जा रहा है कि मुरादाबाद के सत्रह ब्लैक स्पॉट पहले से चिंह्ति है। 

रंबल स्ट्रिप प्रमुख दुर्घटना व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी लगाए जाएंगे। मुरादाबाद समेत मंडल भर में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले भले ही मामूली गिरावट आई हो पर 2021 के साल को देखे तो यह आंकड़ा अधिक है। 2021 में 214 सड़क दुर्घटनाओं में 96 लोगों ने दम तोड़ा था। प्रवर्तन आरटीओ प्रणव झा ने बताया रंबल स्ट्रिप को सीरीज में लगाया जा रहा है, ताकि हादसे रोके जा सके।

मुरादाबाद जिले में 17 ब्लैक स्पॉट

मुरादाबाद में एनएचएआई व लोनिवि के 17 ब्लैक स्पॉट है। इनमें कटघर के पास रामपुर दोराहा, मूंडापांडे जीरो प्वाइंट, स्योहारा बाजे, रामपुर बार्डर पर गणेश घाट, बिलारी में हाथीपुर, पुराना ओल्ड टोल प्लाजा में चंदौसी कट मैनाठेर,भगतपुर में डूंगरपुर, कटघर में रामगंगा नदी का पुल व मूढ़ापांडे में दलपतपुर चौराहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker