यूपी: एसिड अटैक के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दो हुए गिरफ्तार 

यूपी के महाराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में युवती के ऊपर एसिड फेंकने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने तीस घंटे के अंदर मुठभेड़ में दबोच लिया। गोली लगने से घायल दोनों आरोपियों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस मुठभेड़ के साथ ही एसिड अटैक के सनसनी खेज घटना का खुलासा हो गया है।

एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बीते 16 नवम्बर की शाम करीब पौने सात बजे एक युवती पर एसिड फेंकने की घटना सामने आई थी। युवती अपनी मां के साथ महराजगंज से घर लौट रही थी। घर तीन सौ मीटर पहले घटना को अंजाम दिया गया था। युवती को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भिटौली थाना में एसिड अटैक के आरोप में धारा 326 ए आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया था।

खुलासे के लिए पुलिस की दस टीम लगाई गई थीं। इसमें छह टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष कर रहे थे। एसओजी व स्वाट टीम के अलावा साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस की फील्ड यूनिट की टीम लगाई गई थी। दो अन्य टीम भी लगी थी। काल डिटेल व अन्य माध्यमों से जांच में दो आरोपियों का नाम सामने आया। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थी।

युवती की शादी से नाराज थे आरोपित

एसिड अटैक के मामले में जांच के दौरान शुक्रवार की रात मुखबिर के जरिए पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपित स्कूटी गोरखपुर महराजगंज मार्ग के भैंसा पुल के पास हैं। दोनों कहीं भागने के फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी शुरू की। आरोप है कि पुलिस टीम को देखते ही आरोपितों ने अवैध असलहा से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। पुलिस की गोली आरोपियों के पैर में लगी। इससे दोनों गिर गए।

उसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियों में एक ने अपना नाम राम चरन साहनी निवासी महुअवा थाना सदर कोतवाली बताया। दूसरा आरोपित अनिल कुमार वर्मा भी नगर पालिका परिषद महराजगंज के जय प्रकाश नगर वार्ड का रहने वाला है। आरोपियों में से एक का सम्बंध नगर के हनुमान गढ़ी चौराहा के समीप थोक दवा के प्रतिष्ठान व निजी अस्पताल से जुड़ा बताया जा रहा है। युवती की शादी तय होने से वह नाराज थे। इसलिए साजिश के तहत दोनों ने मिलकर एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया।

क्‍या बोली पुलिस 

एएसपी आतिश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद दोनों आरोपियों को परतावल सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों आरोपियों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रकरण में विधिक कार्रवाई जारी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker