ऑटो इंडस्ट्री ने इस फेस्टिव सीजन की तगड़ी कमाई, 10 लाख से ज्यादा गाड़ियों की हुई सेल
इस त्योहारी सीजन ऑटो सेक्टर ने अच्छी-खासी ग्रोथ हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो ऑटो सेक्टर ने इस त्योहारी सीजन 10 लाख से अधिक गाड़ियों की बिक्री की है। आइये जानते हैं इस पर क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट्स।
सेल्स रिपोर्ट
इस त्योहारी सीज़न में ऑटोमोटिव बिक्री 1 मिलियन यूनिट का आंकड़ा पार कर गई। केरल में ओणम के साथ शुरू हुई और भाई दूज के साथ समाप्त हुई 90 दिन की इस त्योहारी सीजन के दौरान इंडियन मार्केट में कुल 1.03 मिलियन कारें यानी की 10 लाख से अधिक कारों और एसयूवी की बिक्री दर्ज की गई है।
जानिए इस पर क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 17 अगस्त 2023 से लेकर नवरात्रि के अंत तक 7 लाख से अधिक गाड़ियों की बिक्री की गई है, जिसमें 18 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। दशहरा और त्योहारी सीजन के अंत के बीच 3.25 लाख से 3.3 लाख अतिरिक्त वाहन बेचे गए। दस लाख से अधिक कारों की डिलीवरी के साथ ऑटो इंडस्ट्री ने पिछले साल त्योहारी सीज़न की तुलना में बिक्री में 20-25% की वृद्धि दर्ज की। जोकि अपने आप में इंडस्ट्री के लिए अच्छा संकेत है।
इस बार इंडस्ट्री की अच्छी कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑटो इंडस्ट्री ने इस फेस्टिव सीजन में 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है। इसके अलावा, बिक्री में बढ़ोतरी से सरकार के जीएसटी संग्रह को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
मारुति ने सबसे अधिक बेचीं अपनी कारें
भारत की प्रमुख वाहन निर्माण करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्रामीण बाजारों में अच्छी-खासी ग्रोथ हासिल की है। ग्रामीण बिक्री में 11% की वृद्धि हुई, जिससे कुल बिक्री में 44 फीसद का योगदान हुआ है।