बिहार: प्रीपेड मीटर लगने के बाद मीटर रीडर होने लगे बेरोजगार, मुख्यमंत्री को सौंपा आवेदन
शिवहर, प्रीपेड मीटर लगाने के बाद विद्युत विभाग में काम कर रहे ग्रामीण राजस्व फ्रेंचाइजी और मीटर रीडर लगातार बेरोजगार होते जा रहे है। लिहाजा उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मामले को लेकर जिले के ग्रामीण राजस्व फ्रेंचाइजी की एक टीम ने जिलाधिकारी पंकज कुमार को आवेदन सौंपा।
सीएम, डिप्टी सीएम और प्रधान सचिव को भी सौंपा आवेदन
वहीं पटना में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव व विधान पार्षद फारुख शेख को आवेदन सौंपा। जिसमें बताया कि विद्युत विभाग में वर्षों से ग्रामीण राजस्व फ्रेंचाइजी मीटर रीडिंग एवं राजस्व वसूली का कार्य करते रहे हैं। विकट परिस्थिति में यहां तक की कोरोना के दौरान भी कार्य करते रहे।
लेकिन विद्युत विभाग की प्रीपेड सेवा शुरू होने के बाद ग्रामीण राजस्व फ्रेंचाइजी बेरोजगारी की कगार पर आ गए है। जल्द ही शत-प्रतिशत फ्रेंचाइजी बेरोजगार हो जाएंगे। इससे उनके समक्ष भुखमरी की की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
पत्र में प्रीपेड मीटर लगने के उपरांत जो लोग जिस पंचायत में कार्य कर रहे हैं उसको उसी पंचायत में मीटर की देखरेख का कार्य मानदेय पर देने की मांग की गई है। अन्यथा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नौकरी की मांग की गई है।