रेस्टोरेंट के मालिक पिता-पुत्र को पीट-पीटकर गंभीर रूप से किया घायल, जानिए पूरा मामला

गौशाला रोड स्थित स्वीट हेवन रेस्टोरेंट में गुरुवार शाम सात बजे के करीब असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। रेस्टोरेंट के मालिक पिता-पुत्र को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और रुपये व सामान लूट लिए।

पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल अरविंद गुप्ता व विशाल गुप्ता को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

पैसे की मांग पर हुई कहासुनी

स्थानीय लोगों ने बताया कि नवगछिया शहर के नोनिया पट्टी के कुछ युवक दुकान में खाने के लिए आए थे। खाना खाने के बाद दुकान के स्टाफ ने पैसे की मांग की इस पर दोनों में बहस हुई। फिर वे लोग चले गए दोबारा आए और एक दूसरे के बीच कहासुनी हुई।

दुकान के संचालक से तू-तू मैं-मैं होकर बहस पर उतरी। इसके बाद ग्राहक अपने मोहल्ला जाकर सैकड़ो की संख्या में लोगों को बुला लाया और सभी ने मिलकर दुकान में जमकर लूटपाट की और दुकानदार नवगछिया के स्टेशन रोड निवासी विशाल कुमार गुप्ता पिता अरविंद गुप्ता उम्र 25 वर्ष, अरविंद गुप्ता को जमकर पीटा।

पीटकर कर दिया अधमरा

पीट कर दोनों को अधमरा कर दिया। घटना के समय लगभग आधे घंटे तक बीच सड़क पर लड़ाई होती रही। सामाजिक तत्वों ने सीसीटीवी कैमरा डीवीआर एलसीडी मोबाइल टैबलेट फ्रिज शोकेस सहित दुकानों का कई कीमती सामान को तोड़-फोड़ दिया।

वहीं, असामाजिक तत्वों ने ही दुकान के गले में रखे हुए दिन भर का कलेक्शन पैसा, खाता बही इत्यादि भी लूट ली। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि तकरीबन आधा घंटा तक जमकर महासंग्राम चला रहा वे लोग तब तक दुकानदार विशाल गुप्ता और अरविंद गुप्ता को पीटते रहे जब तक कि वह बेहोश नहीं हुए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker