बांद्रा-वर्ली सी लिंक रोड पर भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

मुम्बई, मुम्बई की बांद्रा-वर्ली सी लिंक रोड पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यहां एक तेज रफ्तार टोयोटा इनोवा ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर है।
मर्सिडीज बेंज को मारी जोरदार टक्कर
जोन 9 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा कि दुर्घटना गुरुवार रात (9 नवंबर) को हुई। उन्होंने कहा, “इनोवा ने सबसे पहले टोल बूथ से लगभग 100 मीटर पहले एक मर्सिडीज बेंज कार को टक्कर मारी।”
तीन लोगों की मौत
डीसीपी ने कहा, ” इसके बाद इनोवा के ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की और गाड़ी की स्पीड तेज कर दी। जैसे ही गाड़ी टोल बूथ पर पहुंची, उसने कई कारों को टक्कर मार दी, जिससे नौ लोग घायल हो गए। बाद में, उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया।”
छह लोगों का इलाज जारी
फिलहाल, इनोवा के ड्राइवर समेत छह घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि सी लिंक पर हुए हादसे में इनोवा को छोड़कर पांच और वाहन शामिल थे।
मामले की जांच जारी
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय इनोवा में चालक समेत सात लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर इनोवा कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है।