बंदर की महिला के साथ क्यूट सौदेबाजी, देंखे वीडियो…
सोशल मीडिया पर कई वीडियो रोज वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर ने एक महिला का I phone ले लिया है. ऐसे में महिला ने पर्स से सेब निकालकर दिया, तब बंदर मामा ने फोन को वापस लौटाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं.
बंदर स्वभाव से ही शरारती होते हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बंदर ने महिला का मोबाइल चुरा लिया. महिला लाख कोशिश करती रही, मगर बंदर नहीं माना. थक-हारकर महिला ने बंदर को सेब खाने को दिए. तब जाकर बंदर माना. सेब मिलते ही बंदर आईफोन वापस लौटा दिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही शरारती बंदर है. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- बंदर भी इंसानों की तरह हैं. जहां मोल-भाव होता है, वहां मौजूद रहते हैं.