पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल की होलसेल सेल्स में हुई 2 प्रतिशत का इजाफा: SIAM

उद्योग निकाय सियाम ने सोमवार को कहा कि भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने साल-दर-साल 1.87 प्रतिशत बढ़कर 3,61,717 इकाई हो गई। बता दें, सितंबर 2022 में डीलरों को यात्री वाहन की डिलीवरी 3,55,043 इकाई रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने कहा कि इसी तरह, दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 17,49,794 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 17,35,199 इकाई थी। आइये जानते हैं पिछले महीने बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल के सेल्स रिपोर्ट्स के बारे में।

कॉमर्शियल व्हीकल

कॉमर्शियल व्हीकल की डिस्पैच एक साल पहले की अवधि में 2,31,991 इकाइयों से बढ़कर 2,47,929 इकाई हो गई। दूसरी तिमाही में तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 1,95,215 इकाई हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,20,319 इकाई थी।

टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट सितंबर 2023

जुलाई-सितंबर 2023 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 45,98,442 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 46,73,931 इकाई थी।

थ्री व्हीलर होलसेल सेल्स

पिछले महीने तिपहिया वाहनों की कुल थोक बिक्री सितंबर 2022 में 50,626 इकाइयों से बढ़कर 74,418 इकाई हो गई। पिछले महीने कुल डिस्पैच सितंबर 2022 में 20,93,286 इकाइयों से बढ़कर 21,41,208 इकाई हो गई। सितंबर तिमाही में कुल बिक्री 2022-23 की दूसरी तिमाही में 60,52,739 इकाइयों से बढ़कर 61,16,091 इकाई हो गई।

पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 10,26,309 इकाइयों से दूसरी तिमाही में यात्री वाहन डिस्पैच मामूली रूप से बढ़कर 10,74,189 इकाइयों पर पहुंच गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker