फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं ये गाड़ियां, स्टाइलिश लुक के साथ मिलते है जबरदस्त फीचर्स

अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 20 लाख रुपये  तक का है तो आज हम आप लोगों के लिए इस प्राइस रेंज में आने वाली कुछ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं इनमें क्या कुछ खास है जिसके कारण यह इतनी लोकप्रिय हैं।

Toyota Innova crysta

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भारतीय बाजार में लोगों को काफी पसंद आती है। इस कार में 2.4 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। जो 148bhp की पावर जेनरेट करती है इसके इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। अगर आप इस कर को खरीदना चाहते हैं तो अभी के समय के लिए इसका वेटिंग पीरियड 30 सप्ताह तक का है इस कार की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये  से शुरू होती है।

Tata Harrier

भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियों को सेफ्टी के लिए ज्यादा अधिक पसंद किया जाता है। टाटा हैरियर को भी सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। आपको बता दें, इस कर की एक्स शोरूम कीमत 15.20 लख रुपये से शुरू होती है। जो 24.27 लाख रुपये तक जाती है इसमें एक 2.0 लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन मिलता है। जो 168bhp और 350Nm का टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। ये 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आती है। ये इंजन RDE और BS6 2 उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करता है।

Tata Safari

इंडियन मार्केट में सफारी को भी अधिक पसंद किया जाता है इस कर के एक्स शोरूम कीमत 15.85 लाख रुपये से शुरू होकर 25.21 लाख रुपये के बीच है। इसमें 2.0 लीटर चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती है। जो 168bhp और 350Nm का आउटपुट जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आती है।

Mahindra XUV 400

महिंद्रा xuv400 की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। इसमें एक 34.5kWh यूनिट और एक 39.4kWh बैटरी पैक यूनिट मिलता है। ये 150bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये 456 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज देती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker