एक बाइक पर सवार थे 7 लड़के, वीडियो देख लोगों ने दिए ये रिएक्शन…
इंटरनेट वो जगह है, जहां आपको अजीबोगरीब और हैरतअंगेज़ चीज़ें देखने को मिलती रहती हैं. कभी जुगाड़ के नए-नए वीडियो देखने को मिलते हैं, तो कभी स्टंट के हैरतअंगेज़ कारनामे. कई बार तो ऐसे वीडियो देखने के बाद भी हम आपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाते हैं. सोशल मीडिया पर आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग जुगाड़ और स्टंट करते-करते ऐसी चीजें भी कर जाते हैं, जो उनके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ही स्प्लेंडर पर सात लड़के बैठकर सवारी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और यही सोच रहा है कि आखिर ऐसी हरकतें करके खुद को मुसीबत में डालने की जरूरत ही क्या है. तो आइए आप भी देखिए ये वीडियो…
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्प्लेंडर पर कुछ लड़के बैठे हैं. कुछ हैं और कुछ एक-दूसरे को पकड़कर लटके हैं और एक लड़का बाइक चला रहा है. फिर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आप गिन सकते हैं कि स्प्लेंडर पर एकसाथ 7 लड़के सवारी करते नज़र आ रहे हैं. दो लड़के तो बैठे हुए लड़कों को पकड़कर दोनों साइड लटके हुए हैं. और आगे बैठा लड़का बड़े मजे से बाइक को चला रहा है. बाइक पर बैठे लड़के कैमरे की ओर देखकर खूब मुस्कुरा रहे हैं. जिन्हें देखकर साफ पता चल रहा है कि वो इस खतरनाक स्टंट को खूब एन्ज़ॉय भी कर रहे हैं. पीछे से कोई इन लड़कों का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर splendor.loversz नाम के पेज से 25 सितंबर को शेयर किया गया है. अबतक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट् भी कर रहे हैं और इन लड़कों के लिए अपनी चिंता भी ज़ाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो कम हैं, एक आधा और बैठा लेता. दूसरे यूजर ने लिखा- जरा सा बैलेंस बिगड़ा को सारा स्टंट धरा रह जाएगा. वहीं कई यूजर्स ने इसे Power of splendor बताया. इस वीडियो के बारे में आपका क्या है? कमेंट करके बताइए.