Nissan Magnite Kuro Edition जल्द होगी लॉन्च, जानिए खास फीचर्स…

भारतीय बाजार में निसान इंडिया ने अपने सबसे मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite का नया KURO एडिशन को पेश करने की योजना बनाई है।आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार का टीजर भी जारी किया है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

आप इस कार को मात्र 11 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। ये मैग्नाइट का ब्लैक आउट एडिशन है। जिसमें कंपनी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करेगी। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को त्योहारी सीजन को देखते हुए पेश किया है।

क्या कुछ होगा खास

जैसा कि कंपनी ने बताया है कि इस स्पेशल एडिशन में ऑल -ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर इसे स्टाइलिश बनाती है। इसमे ऑल ब्लैक ग्रिल , स्किड प्लेट, रूफ रेल, ब्लैक एलॉयज, ब्लैक फिनिशर के साथ इसमें हेडलैंप और KURO का एक खास बैज दिया गया है। इस कार का इंटीरियर काफी शानदार है। इमसें प्रीमियम ग्लास ब्लैक इंस्ट्रमेंट पैनल, ब्लैक इंटीरियर एक्सैंट्स, ब्लैक डोर ट्रिक इन्सर्ट्स भी मिलता है।

Magnite KURO फीचर्स

इस कार में कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं। जैसे 360-डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर (AVM), रियर एसी,सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, नया इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM), थीम आधारित फ्लोर मैट, वायरलेस चार्जर मिलता है। इसे सेफ्टी के मामले में भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्‍ट ऑक्‍यूपेंट सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP),   ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (TCS), हिल स्‍टार्ट एसिस्‍ट (HSA),टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम (TPMS) मिलता है।

Magnite KURO का क्या मतलब होता है

क्या आप जानते हैं Magnite KURO का क्या मतलब होता है, KURO का मतलब काला होता है। इस स्पेशल एडिशन की खूबियां काफी है। इसकी स्टाइल काफी दमदार है। जबरदस्त स्टाइल के कारण इसे पसंद किया जा रहा है। कंपनी को उम्मीद भी है कि  त्योहारी सीजन में इसकी ब्रिकी काफी अच्छी होगी।

प्री बुकिंग शुरु कर दी है

वाहन निर्माता कंपनी इस कार को लॉन्च अक्टूबर 2023 तक कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसके लिए प्री बुकिंग शुरु कर दी है। आपको बता दें, ये सभी मैग्नाइट  XV MT, मैगनेट टर्बो XV MT तथा मैगनेट टर्बो XV CVT सभी वेरिएंट्स में आएगी।

Nissan Magnite Geza Edition

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को 2020 में लॉन्च किया था। इसको डिजाइन जापान में किया गया था और निर्माण भारत में किया गया था। हाल के दिनों में निसान ने मैग्नाइट गेजा एडिशन को 7,39,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्‍ली)की कीमत पर लॉन्च किया था। इसमें कई दमदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker