महाराष्ट्र के सतारा में भड़की हिंसा, इंटरनेट सेवाएं हुई बंद, पढ़ें पूरी खबर…

महाराष्ट्र के सतारा जिले की खाटोव तहसील में दो समुदायों के बीच टकराव के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से यहां दो समुदायों में झड़प हो गई। हिंसा में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया। सूत्रों का कहना है कि 15 अगस्त पर ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन वाली पोस्ट की गई थी। इसके बाद से ही यहां तनाव का माहौल था। रविवार को प्रार्थना स्थल पर पत्थरबाजी की गई जिसके बाद तनाव ने हिंसक रूप ले लिया। 

पुणे से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थित गांव पुसेसावाली से हिंसा शुरू हुई। सतारा पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 11 बजे हिंसा हुई। इसके बाद तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर  पहुंची। पुलिस का कहना है कि आपत्तिजनकर पोस्ट करने वाला एक शख्स हिरासत में लिया गया है। सतारा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और इंटरनेट सेवाएं एहतियात के तौर पर बंद कर दी गई है। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लगभग एक हजार लोगों की भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। उन्होंने लोगों के घरों और दुकानों को जला दिया। वाहनों के साथ तोड़फोड़ करके उन्हें आग लगा दी। जानकारी मिलने के बाद सतारा के एसपी समीर शेख और फोर्स मौके पर पहुंची। इसके बाद से स्थिति नियंत्रित है। 

सतारा से सांसद श्रीनिवास पाटिल ने सरकार से स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने को कहा है। पाटिल ने कहा, यहां जो कुछ हुआ बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी अपील है कि सभी लोग शांति बनाए रखें। वहीं सतारा के डीएम ने भी अपील की कि लोग सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट ना करें जिससे तनाव पैदा हो। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना  दें और इलाके में शांति बनाए रखें। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker