MP में छह दिनों से बारिश का दौर जारी, जानिए मौसम विभाग की रिपोर्ट…
मध्य प्रदेश में बीते छह दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इससे सूखा पड़ने का खतरा टल गया है। यही नहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी राहत देने वाले हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 12 से 13 सितंबर के दौरान एक ताजा सिस्टम डेवलप हो रहा है जो 18 से 20 सितंबर तक सक्रिय रहेगा। इसकी वजह से अगले एक हफ्ते तक मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 20 सितंबर तक झमाझम बारिश देखी जा सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है। इस चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए एक ट्रफ रेखा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान रीवा, नर्मदापुरम और भोपाल समेत सूबे के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे की राजधानी भोपाल में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। वहीं सूबे के आगर-मालवा, सीहोर, देवास, सागर, नर्मदापुरम, मुरैना, शहडोल और रीवा के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं दमोह, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, पन्ना, छतरपुर, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर और नरसिंहपुर में हल्की बारिश संभव है। जबलपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त का पूरा महीना बिना बारिश के बीत जाने के कारण सूबे में सूखे की आहट महसूस की जाने लगी थी। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले हफ्ते उज्जैन जाकर बाबा महाकाल से जोरदार बारिश की कामना के साथ विशेष पूजा-अर्चना की थी। राहत की बात यह कि भाद्रपद की शुरुआज से अच्छी बारिश का दौर शुरू हो गया जो अब भी जारी है। शिवराज सिंह चौहान इसे बाबा महाकाल का आशीर्वाद मानकर एकबार फिर बाबा महाकाल को धन्यवाद अर्पित करने उज्जैन पहुंचे हैं।