उत्तराखंड: योग नगरी ऋषिकेश से संचालित होगी उज्जैन व इंदौर एक्सप्रेस, जानिए शेड्यूल…
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से अब लंबी दूरी की दो और रेल सेवाएं संचालित होंगी। अभी तक देहरादून से संचालित होने वाली उज्जैन एक्सप्रेस तथा इंदौर एक्सप्रेस को अब जनवरी 2024 से योग नगरी ऋषिकेश टर्मिनल से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने दोनों ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह दोनों ट्रेन सप्ताह में दो-दो दिन संचालित होती हैं।
योग नगरी ऋषिकेश, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला और महत्वपूर्ण स्टेशन है। योग नगरी ऋषिकेश टर्मिनल से 11 जुलाई 2021 से लंबी दूरी की रेल गाड़ियों का संचालन शुरू हुआ था। जिसके बाद यहां लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक देहरादून से संचालित होने वाली उज्जैन एक्सप्रेस तथा इंदौर एक्सप्रेस को अब जनवरी 2024 से योग नगरी ऋषिकेश टर्मिनल से संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
बन गया है शेड्यूल
रेलवे ने इसके लिए बाकायदा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि उज्जैन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14309/10) तीन जनवरी से नए शेड्यूल के मुताबिक योग नगरी ऋषिकेश से लक्ष्मीबाई नगर के बीच संचालित होगी। लक्ष्मीबाई नगर से सायं 03:15 बजे चलकर चार जनवरी को सायं 06:45 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। जबकि योग नगरी ऋषिकेश से यह गाड़ी प्रातः 6:15 पर लक्ष्मीबाई नगर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार तथा बुधवार को संचालित होती है।
वहीं सप्ताह में दो दिन शुक्रवार तथा शनिवार को संचालित होने वाली इंदौर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14317/18) छह जनवरी से योगनगरी-लक्ष्मीबाई नगर के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन सायं 03:25 बजे लक्ष्मीबाई नगर से चलकर अगले दिन सायं 06:45 बजे योग नगरी पहुंचेगी। जबकि योग नगरी से प्रातः 6:15 पर लक्ष्मीबाई नगर के लिए रवाना होगी।
रिजर्वेशन हो गए हैं बंद
इन दोनों ट्रेनों का शेड्यूल जारी होने के बाद अब देहरादून से इन दोनों ट्रेनों के रिजर्वेशन भी बंद कर दिए गए हैं। नए शेड्यूल में खास बात यह है कि अब यह ट्रेनें योग नगरी ऋषिकेश से लक्ष्मीबाई नगर के बीच संचालित होंगी। अभी तक यह देहरादून से उज्जैन तथा इंदौर के बीच ही संचालित होती थी। उज्जैन एक्सप्रेस तथा इंदौर एक्सप्रेस योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन दिल्ली, फरीदाबार, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, मोरैना, ग्वालियर, उज्जैन को को जोड़ते हुए लक्ष्मीबाई नगर पहुंचेगी।
योग नगरी ऋषिकेश से संचालित होने वाली रेलगाड़ियां
ट्रेन, दिन, आने का समय, जाने का समय
जम्मूतवी एक्सप्रेस- सोमवार- 10:25 15:40
प्रयागराज एक्सप्रेस, सोम, बुध, शुक्र, 13:40, 14:25
हावड़ा एक्सप्रेस, प्रतिदिन, 06:15, 19:50
उदयपुर एक्सप्रेस, मंगल, शुक्र, रवि, 10:25, 17:55
अहमदाबाद मेल प्रतिदिन, 12:30, 05:40
कलिंगा उत्कल (पुरी एक्स.), प्रतिदिन, 09:50, 05:35
कोच्ची वेली, सोमवार, 13:40, 06:10
उज्जैन एक्सप्रेस (प्रस्तावित) मंगल, बुध, 18:45 06:15,
इंदौर एक्सप्रेस(प्रस्तावित) शुक्र, शनि 18:45, 05:25,