कांग्रेस ने सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार पर बोला हमला, अतिक्रमण सहित उठाए ये मुद्दे
उत्तराखंड विधानसभा मानूसन सत्र का दूसरा दिन भी शुरू होने से पहले हंगामेदार रहा। विपक्षी कांग्रेस ने सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार पर जमकर बोला। सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायक बाहर धरने पर बैठ गए। अतिक्रमण, पूरे हरिद्वार को आपदा क्षेत्र घोषित करने सहित अन्य मुद्दों पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। सदन के बाहर कांग्रेस के विधायक धरने पर बैठ गए थे। तो दूसरी ओर, सीएम धामी सरकार आज सदन में अनुपूरक बजट पेश कर सकती है।
वोटिंग के दौरान श्रद्धांजलि के प्रसारण पर कांग्रेस की आपत्ति
बागेश्वर उपचुनाव में मतदान के दौरान, सदन में पूर्व मंत्री चंदनराम दास को दी जा रही श्रद्धांजलि का सीधा प्रसारण किए जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.वी.षणमुगम से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा।
जोशी ने कहा-मंगलवार को बागेश्वर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है,जहां से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पार्वती दास मैदान में हैं, जो पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी हैं। दूसरी तरफ मंगलवार को ही सदन में चंदन रामदास को श्रद्धांजलि दी गई, जिसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है। यह सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, अमरजीत सिंह, विजय सारस्वत, शीशपाल सिंह बिष्ट शामिल हुए। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विधानसभा में दी जा रही श्रद्धांजलि को लाइव टेलीकास्ट किए जाने पर आपत्ति जताई ।
धामी सरकार सदन में पेश करेगी अनुपूरक बजट
विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को सरकार विधानसभा के पटल पर अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ ही एक दर्जन के करीब नए विधेयक भी रखे जाएंगे। सत्र के पहले दिन मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास और पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी को श्रद्धांजलि दी गई।
फिर भोजनावकाश के बाद सत्र स्थगित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया, बुधवार को सदन में अनुपूरक बजट के साथ कई विधेयक भी पेश किए जाएंगे। वित्त विभाग के सूत्रों ने बताया कि सरकार 1100 करोड़ रुपये के करीब का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। इसके बाद राज्य के इस साल के बजट का कुल आकार 88 हजार करोड़ के पार पहुंच जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि अनुपूरक बजट में धामी सरकार इस साल के लिए कुछ नई योजनाओं का भी ऐलान कर सकती है। उधर, बुधवार को एक बार फिर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी जिसमें सत्र के आगे के कार्यक्रमों पर मुहर लगाई जाएगी।