उत्तरकाशी में दो चरस तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
उत्तरकाशी से चरस तस्करी कर हरियाणा में बेचने के लिए ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों से पुलिस ने दो किलो 47 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मंगलवार को एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बीती शाम थत्यूड़ डिग्री कालेज के पास बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा। दोनों के पास से पुलिस ने दो किलो 47 ग्राम चरस बरामद की।
चरस खरीदकर हरियाणा बेचने जा रहे थे
चरस तस्करों ने अपने नाम गौरव गर्ग निवासी सेक्टर 12- हुड्डा कॉलोनी थाना चांदनीबाग पानीपत (हरियाणा) और सिकंदर निवासी सेक्टर 11 कच्चा मकान थाना किला पानीपत के रूप में हुई है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह उत्तरकाशी से चरस खरीदकर हरियाणा बेचने के लिए ले जा रहे थे।
शातिर अपराधी है गौरव
एसएसपी ने बताया कि गौरव गर्ग शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ दिल्ली और पानीपत में चोरी और मारपीट का मुकदमा दर्ज है। दूसरे तस्कर का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। दोनों से मिली जानकारी के बाद उत्तरकाशी में उन्हें चरस बेचने वाले तस्कर का पता भी लगाया जा रहा है। तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है।