विष्णु प्रकाश IPO की NSE और BSE पर हुई बंपर लिस्टिंग, एक लॉट पर हुआ 9900 रुपये का फायदा
इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार को हुई। शेयर अपने इश्यू प्राइस 99 रुपये के मुकाबले एनएसई पर 66.66 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 165 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं, बीएसई पर शेयर 65 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 163.30 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।
लिस्टिंग के बाद शेयर में आई गिरावट
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयर में लिस्टिंग के बाद करीब 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। सुबह 11 बजे से शेयर 50.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 148.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एनएसई में कारोबार कर रहा था। वहीं, बीएसई पर भी शेयर 50.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 149.00 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
प्रति लॉट हुआ 9900 का मुनाफा
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और इसका लॉट साइज 150 शेयर का था। आईपीओ में एक लॉट के लिए निवेशक की ओर से (150*99) 14850 रुपये का निवेश किया गया था। ऐसे में शेयर के एनएसई पर 165 रुपये पर लिस्ट होने के कारण निवेशकों को एक लॉट पर 9900 रुपये का मुनाफा हुआ है।
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड का आईपीओ
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड का आईपीओ 24 अगस्त से लेकर 28 अगस्त के बीच खुला था। इसे निवेशकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था। इस आईपीओ का साइज 308.88 करोड़ रुपये था। आईपीओ 87.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी को 32.01 गुना, जब्कि क्यूआई के लिए रिजर्व रखे गए कोटे को 171.69 गुन सब्सक्राइब हुआ था। एनआईआई कैटेगरी 111.03 गुना सब्सक्राइब हुई थी।
कंपनी की ओर से आईपीओ में जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और नए उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा।