इस सरकारी बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, निवेशकों को मिला रहा जबरदस्त लाभ
सरकार क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से दो करोड़ से कम की एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक की ओर से नई ब्याज दरें लागू कर दी गई हैं। बैंक द्वारा 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर की जा रही है और 444 दिनों की स्पेशल एफडी पर अधिकतम 7.40 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
पंजाब एंड सिंध बैंक की एफडी की ब्याज दरें
पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा 7 दिन से लेकर 30 दिन की एफडी पर 2.80 प्रतिशत, 31 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर 3.00 प्रतिशत, 46 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर 4.60 प्रतिशत, 91 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर 4.75 प्रतिशत, 180 दिन से लेकर 332 दिन की एफडी पर 5.50 प्रतिशत, 333 दिन की एफडी पर 6.50 प्रतिशत, 334 दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर 5.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
एक साल की एफडी पर 6.40 प्रतिशत, एक साल से अधिक और 399 दिन की एफडी पर 6.20 प्रतिशत, 400 दिन की एफडी 7.10 प्रतिशत, 401 दिन से लेकर 443 दिन की एफडी 6.20 प्रतिशत, 444 दिन की एफडी पर 7.40 प्रतिशत, 445 से लेकर 554 दिन की एफडी पर 6.20 प्रतिशत, 555 दिन की एफडी पर 7.35 प्रतिशत, 556 दिन से लेकर 600 दिन की एफडी पर 6.20 प्रतिशत, 601 दिन की एफडी पर 7.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
602 दिन से दो साल की एफडी पर 6.20 प्रतिशत, दो साल से अधिक और 3 साल से कम की एफडी पर 6.50 प्रतिशत, 3 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी पर 6.00 प्रतिशत और 5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
सेविंग अकाउंट में ब्याज दर
बैंक की ओर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दर में भी बदलाव किया गया है। एक करोड़ तक की जमा पर 2.70 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, एक करोड़ से अधिक से लेकर 100 करोड़ तक की जमा पर 2.90 प्रतिशत, 100 करोड़ से लेकर 500 करोड़ रुपये तक की जमा पर 4.55 प्रतिशत और 500 करोड़ रुपये से अधिक की जमा पर 5.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।