IND vs NEP: खराब फील्डिंग को लेकर टीम पर रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, गेंदबाजों से भी नाराज भारतीय कप्तान

एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने रंग जमाया, तो बॉलिंग में जडेजा-सिराज की जोड़ी ने महफिल लूटी। हालांकि, नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद साधारण रही। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे बेहतरीन फील्डर्स ने आसान से कैच टपकाए। यही वजह है कि बड़ी जीत के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है।

खराब फील्डिंग पर बरसे रोहित

नेपाल के खिलाफ मिली 10 विकेट की धमाकेदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हम इन दो मैचों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन हम लकी रहे कि हमको बैटिंग करने का मौका मिला और इस मैच में हमने गेंदबाजी भी की। हम पूरी तरह से अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन कई खिलाड़ी कई महीनों बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं।”

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “एक बार हम जब सुपर-4 से आगे बढ़ जाएंगे, तो गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। पहले मैच में दबाव के अंदर हार्दिक और ईशान ने हमको अच्छी पोजीशन में पहुंचाया। आज हमारी गेंदबाजी ओके थी, लेकिन फील्डिंग काफी खराब थी।”

टीम इंडिया ने की खराब फील्डिंग

नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद साधारण रही। नेपाल की पारी के पहले ही ओुवर में श्रेयस अय्यर ने आसान सा कैच छोड़ा। इसके बाद इनिंग के दूसरे ओवर में लाजवाब कैच पकड़ने के लिए मशहूर विराट कोहली ने आसिफ शेख का कैच टपकाया। अय्यर और कोहली के बाद 5वें ओवर में ईशान किशन ने भी नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल को जीवनदान दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker