ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस ये दमदार कारें, देंखे लिस्ट…

नई दिल्ली, भारतीय बाजार में ऑटोमेटिक कारों का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है ऑटोमेटिक कारों का चलन पिछले कुछ सालों में अच्छा खासा देखने को मिलाया हालांकि बाजार में मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कार्य में बिकती हैं लेकिन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस कारों में आपको काफी कंफर्टेबल फील होता है।

Maruti Wagon R

भारतीय बाजार में wagonr आज से ही नहीं पिछले कई सालों से लोगों के दिलों पर राज करते आ रही है। इस कार में दो अलग अलग पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है। ऑटोमेटिक वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। ये कार कुल चार वेरिएंट में आती है। ये 24 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड में ऑडियो और फोन कंट्रोल इत्यादि शामिल हैं. इसके अलावा इसका टॉप वेरिएंट (ZXI Plus) डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ आता है. जिसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स – फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) मिलता है।

Maruti Celerio

इस कार 1लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की कीमत 6.38 लाख रुपये से लेकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। फीचर्स के तौर पर इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स – फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Alto K10

देश की सबसे सस्ती कार में से एक मारुति सुजुकी अल्टो K10 है आपको बता दें यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है इस कार की शुरुआती कीमत 5.61 लाख रुपये से लेकर 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस कार में कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलता है। फीचर्स के तौर पर इस कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर इत्यादि दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker