हाइब्रिड सेगमेंट में दबदबा बनाने वाली रही ये कार, जानिए इसकी खासियत

नई दिल्ली, देश के अंदर अलग-अलग सेगमेंट की कई दमदार कारें कारें मौजूद है। हालांकि , अधिक्तर सेगमेंट में मारुति की कार टॉप पोजीशन पर बनी हुई है। चाहे वो हैचबैक , प्रीमियम हैचबैक , एसयूवी, एमपीवी जैसे -सेगमेंट में मारुति की कारों की ही दबदबा बना हुआ है। पिछले महीने स्विफ्ट जहां हैचबैक सेगमेंट में टॉप पर रही है। तो एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा प्रीमियम हैचबैक में बलेनो टॉप पर रही है। आज हम आपके लिए  Q2 के दौरान  सबसे अधिक बिकने वाली हाइब्रिड कार की लिस्ट लेकर आए हैं।

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार सेल्स

आपको बता दें, इस साल के दूसरे क्वार्टर (अप्रैल से जून ) की बात करें तो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार सेल्स के टॉप 7 मॉडल की कुल 14,399 यूनिट की सेल की गै। इसमें इनोवा हाई क्रॉस की शामिल है।  Q2 के दौरान इस कार की 7,073 यूनिट बिकी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मारुति ग्रैंड विटारा रही जिसकी 3,763 यूनिट्स की सेल की है। इसके बाद टोयोटा हाई राइडर की 2,251 यूनिट की सेल हुई है। इसके बाद होंडा सिटी eHEV, टोयोटा कैमरी, मारुति इनविक्टो और टोयोटा वेलफायर  रहा है।

दूसरे क्वार्टर में 9,864 यूनिट्स की सेल

अब बात स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार की जाए तो टोयोटा ने साल के दूसरे क्वार्टर में 9,864 यूनिट्स की सेल की है। वहीं मारुति सुजुकी ने इस दौरान 3,966 यूनिट्स की सेल की है। होंडा ने 569 यूनिट्स की सेल की है।इसमें टोयोटा ने बाजी मारी है।

टोयोटा हाइब्रिड मॉडल का माइलेज

इस कार के टॉप स्पेक में हाइब्रिड में 2.0 लीटर का पेट्रोल और ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ मिलता है। जो 184 बीएचपी की कुल पावर के साथ ईको मोड में आपको मिल जाएगा। ये 16 किमी/लीटर और हाईवे पर 18 Kmpl का माइलेज देती है।

1 टोयोटा हाइब्रिड मॉडल के फीचर्स

इस कार में फीचर्स के तौर पर  सीट वेंटिलेशन, ऑटो पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर सीट के लिए एडीएएस और मेमोरी फंक्शन और 360 डिग्री कैमरा , सीट एडजस्टमेंट, एक इलेक्ट्रॉनिक फुटरेस्ट, रियर क्लाइमेट कंट्रोल प्लस सनब्लाइंड, कप होल्डर के साथ एक फोल्डेबल ट्रे जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker