Maruti की Invicto, Fronx, Vitara और Jimny को खरीदने से पहले वेटिंग लिस्ट पर जरूर डालें नजर
नई दिल्ली, भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आज के समय में मारुति अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से कुल आठ कार सेल करती है। जिसमें से 4 लॉन्च हो गई है और जो काफी पॉपुलर है। कंपनी की इनविक्टो, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी लोगों को काफी पसंद आ रही है। आपको बता दें, मारुति इनविक्टो को लॉन्च से पहले ही 6200 से अधिक की बुकिंग मिल गई है। वहीं कंपनी की फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी को भी काफी बुकिंग मिली है। अगर अपने भी इन कारों को बुक किया है तो आज हम आपके लिए इनकी वेटिंग पीरियड की लिस्ट लेकर आए हैं।
Maruti Invicto, Fronx, Vitara और Jimny का वेटिंग पीरियड
आपको बताते मारुति सुजुकी इनविक्टो की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 40 हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं fronx एसयूवी की डिलीवरी के आपको 10 हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा जिम्नी के लिए आपको 24 हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
आपको बता दें मारुति की ग्रैंड विटारा एसयूवी भी काफी पॉपुलर है, इसके लिए फिलहाल 20 हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि ये वेटिंग पीरियड अलग अलग भी हो सकता है। आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं।
Maruti Invicto, Fronx, Vitara और Jimny की कीमत
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी इनविक्टो कंपनी की सबसे महंगी कार है। इसकी कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होती है और 28.42 लाख रुपये तक जाती है। Fronx की कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होकर 13.13 लाख तक जाती है। वहीं मारुति सुजुकी ग्रैंड vitara की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू है और 19.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।