TVS की इस स्कूटर की जबरदस्त डिमांड, पिछले महीने इतने हजार से भी अधिक लोगों ने खरीदा
नई दिल्ली, TVS Motor इंडियन मार्केट में अपनी कई दोपहिया वाहनों को बेचती है, जिसमें बाइक और स्कूटर दोनों शामिल हैं। भारत में टीवीएस की सबसे अधिक स्कूटर बिकती है, जिसके बारे में आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं।
TVS Motor सेल्स रिपोर्ट जून 2023
घरेलू बाजारों में, टीवीएस मोटर की बिक्री जून 2023 में 2,35,833 इकाई रही। यह जून 2022 में बेची गई 1,93,090 इकाइयों से 22.14 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है। मतलब ये कि सेल्स की लिहाज से देखें तो पिछले साल जून की तुलना में इस साल के जून में 42,743 अधिक दोपहिया वाहनों का बिक्री हुई है। हालांकि, MoM की बिक्री मई 2023 में बेची गई 2,52,690 इकाइयों से कम हो गई।
सबसे अधिक बिकती है ये स्कूटर
जून 2023 की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, टीवीएस मोटर के सभी प्रोडक्ट में सेल्स के मामले में पहला स्थान TVS Jupiter का था, जहां पिछले महीने कंपनी ने 62,851 स्कूटर्स की बिक्री की थी। TVS Jupiter कंपनी लाइनअप में 27.24 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है और होंडा एक्टिवा के बाद देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है।
दूसरे नंबर पर बनी है टीवीएस की ये पॉपुलर मोटरसाइकिल
TVS Jupiter के बाद टीवीएस सबसे अधिक अपनी 125 सीसी वाली बाइक TVS Raider को बेचती है, जून 2023 में TVS Raider की कुल 34,309 स्कूटर्स की बिक्री की गई है, जो किफायती कीमत में अपाचे का लुक देता है। वहीं तीसरे स्थान पर टीवीएस की परफॉर्मेंस बाइक अपाचे है, जिसे जून 2023 में 28,127 लोगों ने खरीदा है।
TVS Jupiter की खासियत?
Jupiter के फ्रंट में एक 2-लीटर पॉकेट के साथ एक USB चार्जर भी मिलता है जिसके चलते फोन चार्ज करते वक्त पॉकेट में अपना फोन रख सकते हैं। पिछले वेरिएंट की तुलना में अंडर सीट स्टोरेज भी बड़ा हुआ है। यह अब 21 लीटर के स्टोरेट के साथ आता है, जबकि पुराने वेरिएंट में 18 लीटर का ही मिलता था। ऐसे ही समान अब यह 6 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आता है, जबकि पहले सिर्फ 5 लीटर ही आपको मिलता था।