अच्छी कीमत में हाथोंहाथ बिक जाएगी आपकी पुरानी कार, बस करें ये ‘स्मार्ट’ काम
नई दिल्ली, जब अपनी पुरानी गाड़ी को बेचने आप मन बनाते हैं तो, उस समय मन में अच्छे पैसे मिलने की लालच बनी रहती है। लेकिन, बहुत बार ऐसा होता है कि आप किसी के बहकावे में या फिर प्रेशर में आकर कम कीमत में अपनी गाड़ी को बेच देते हैं। ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है, क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं, उन आसान तरीकों के बारे में. जिसको यदि आप फॉलो करते हैं तो आप एक अच्छी रकम पा सकते हैं।
गाड़ी को मेंटेन करके करें खरीददार को इंप्रेस
सबसे पहले आप अपनी गाड़ी की अच्छी तरीके से सर्विसिंग करवा लें, जैसे ही कार सर्विस होकर आएगी वैसे ही उसमें मौजूद हल्की-फुल्की खराबी ठीक हो जाएगी। सर्विस से आने के बाद गाड़ी भी चमचमा जाती है, जिससे फर्स्ट इंप्रेशन काफी बढ़िया हो जाता है। इससे जो भी आपकी गाड़ी खरीदने आएगा उसको पहली नजर में ही गाड़ी पसंद आ जाएगी और उसे खरीदने का मन कर जाएगा। इसके बाद आपको थोड़ा सा स्मार्ट बनना पड़ेगा।
लुक को करें तरोताजा
गाड़ी के लुक को तरोताजा बनाने के लिए आपको छोटी-छोटी चीजों को नोटिस करके उसे ठीक करना होगा। गाड़ी के टायरों में कुछ भी दिक्कत है तो आप उसको ठीक करवा लें, ताकि जब आपके पास कोई आपकी पुरानी गाड़ी लेने आए तो आपसे कह न पाए कि अभी इस गाड़ी में बहुत सारे काम होने बाकी हैं। ये बात बोलकर ग्राहक गाड़ी की तय कीमत को कम कर सकता है। अधिक मोलभाव को देखते हुए वो लेने से मना भी कर सकता है।
गाड़ी को करें स्क्रैच फ्री
अगर गाड़ी में कहीं खरोंच हो तो उसे फौरन ठीक करवा लें, इससे गाड़ी को प्रति ग्राहक का झुकाव होगा और वो अच्छी कीमत पर आपकी गाड़ी लेने के लिए राजी हो जाएगा।
इंटीरियर को करवाएं साफ
गाड़ी के इंटीरियर को डस्ट फ्री करवा दें, जिससे गाड़ी के अंदर जब ग्राहक बैठेगा तो उसे लगे ही न कि ये पुरानी गाड़ी है। इसके अलावा, गाड़ी के अंदर फ्रेंगरेंस के लिए परफ्यूम जैसा कुछ स्प्रे कर सकते हैं।