जुलाई में लॉन्च होने वाली हैं ये कार और बाइक्स, देंखे लिस्ट…
नई दिल्ली, जुलाई 2023 भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए काफी खास होने वाला है। अगले महीने एक से बढ़कर एक एडवांस कारों के साथ-साथ मोटरसाइकिलें लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। आइये जानते हैं जुलाई 2023 में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में।
Upcoming Cars In July 2023
Kia Seltos facelift
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को 4 जुलाई को नया अपडेट मिलने वाला है। किआ सेल्टोस को पहली बार साल 2019 में लॉन्च किया गया था। तब से इस गाड़ी में अभी तक कोई भी नए अपडेट देखने को नहीं मिले हैं। अपने सेगमेंट को लीड करने के लिए किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को मेकओवर करने के लिए तैयार है।
Maruti Suzuki Invicto
Maruti Suzuki Invicto को कंपनी 5 जुलाई को लॉन्च करने के लिए तैयार है। वहीं इसकी ऑफिसियल बुकिंग भी आज शुरू हो चुकी है। इस 7 सीटर अपकमिंग एमपीवी में दो-स्लेट क्रोम ग्रिल, बम्पर-माउंटेड एलईडी डीआरएल और चौड़े एयर डैम दिए जाएंगे। इसके अलावा, इस एमपीवी को अलॉय व्हील का एक नया सेट और एक अपडेटेड रियर प्रोफाइल दिया जाएगा।।
Hyundai Exter
हुंडई की ऑल न्यू अपकमिंग कार हुंडई एक्सटर 10 जुलाई को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कार के लगभग सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं। इसमें कंपनी ने फुल ड्राइवर डिसप्ले दिया है। सेंटर में कलर्ड टीएफटी एमआईडी का फीचर भी दिया गया है। इसमें टायर प्रेशर्स,ओडोमीटर रीडिंग और डिस्टेंस टू एंप्टी जैसे कई शानदार फीचर्स है। दूसरी तरफ ग्रैंड आई10 निओस में केवल कलर्ड टीएफटी डिस्प्ले दी गई है।
Upcoming Bikes In July
HERO-HARLEY X440
ये प्रोडक्ट Harley-Davidson और Hero Motocorp एक साथ मिलकर डेवलप कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 3 जुलाई को इसकी कीमतों का भी खुलासा हो सकता है।
BAJAJ-TRIUMPH BIKE
Bajaj Auto और Triumph Motorcycles मिलकर एक प्रीमियम बाइक पर काम कर रही है। दोनों कंपनी इतने समय के बाद आखिरकार अपनी साझेदारी की पहली मोटरसाइकिल 5 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रही हैं।