2023 KTM 200 Duke की पहली झलक आई सामने, जानिए क्या हैं कीमत
नई दिल्ली, केटीएम ने केटीएम 200 ड्यूक को एलईडी हेडलैम्प के साथ अपग्रेड किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपये है। 200 ड्यूक भारत में केटीएम का पहला प्रोडक्ट था और यहां सबसे लंबे समय तक बिकने वाला केटीएम मॉडल है।
पहले से कितना बदल गई ये बाइक
इस बाइक में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें बहुत सारी चीजें आपको पहले की तरह दिखाई देंगी, लेकिन मुख्य कॉस्मैटिक बदलाव के तहत इसके हेडलैम्प को पूरी तरह से एलईडी कर दिया गया है।
ब्रेकिंग और कलर ऑप्शन
इस हाइ परफार्मेंस बाइक के ब्रेकिंग की बात करें तो मोटरसाइकिल में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस, यूएसएफ फोर्क, रियर में मोनोशॉक, ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील, अंडरबेली एग्जॉस्ट और बहुत कुछ मिलता रहेगा। अपडेटेड 2023 KTM 200 Duke दो कलर ऑप्शन: इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क सिल्वर मेटैलिक में उपलब्ध होगी।
कैसा है इसका इंजन?
कंपनी ने 2023 केटीएम 200 ड्यूक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वहीं सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24bhp और 19.2Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस धाकड़ बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 200 Duke में क्विक शिफ्टर ऑप्शन नहीं मिलता है, जबकि ये सुविधा केटीएम 390 में दी गई है।
कंपनी का बयान
लॉन्च पर बात करते हुए बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा कि यह एलईडी हेडलैंप अपग्रेड मोटरसाइकिल को पहले से ज्यादा शार्प और प्रीमियम बनाता है। इस अपग्रेड के साथ, हम उस क्रांति को जारी रख रहे हैं, जिसकी शुरुआत केटीएम 200 ड्यूक के भारत में पहली बार लॉन्च होने पर परफॉर्मेंस बाइकिंग सेगमेंट में हुई थी।