यूपी: निकाय चुनाव की जीत के बाद भूपेंद्र चौधरी ने 2024 के लिए दिया जीत का मंत्र
कानपुर, नगर निकाय चुनाव में बेहतर परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी साकेत नगर स्थित होटल मंदाकिनी में भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड की क्षेत्रीय कार्य समिति में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे।
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों व विधायकों को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र दिया। इसके लिए पन्ना कमेटियों को सक्रिय और सजग होकर कार्य करने को कहा है। बैठक के शुरू होने से पहले भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बैठक में कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी, जो शाम तक चलेगी।
इस दौरान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, मंत्री राकेश सचान, प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत, कमलावती सिंह, कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष सुनील बजाज व डा. वीना आर्या, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई व अरुण पाठक, विधायक महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, राहुल सोनकर समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।