पाकिस्तान के कराची में चीनी नागिरक पर हमला करने वाले शख्स को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
कराची, पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में एक शिपयार्ड में काम कर रहे चीनी नागरिक पर हमला करने की साजिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया। हमलावर शिपयार्ड में काम कर रहे चीनी नागरिक पर आत्मघाती हमला करने की फिराक में था लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया। उन्होंने उससे घातक हथियार भी बरामद कर लिए।
चीनी नागरिक पर हमला करने की रची साजिश
यह घटना बुधवार को हुई जब सुरक्षा अधिकारियों को पता चला कि एक संदिग्ध कराची के पोर्ट कासिम में शिपयार्ड में चीनी नागरिकों पर आत्मघाती हमले की योजना बना रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसन सरदार ने कहा कि उन्होंने एक संदिग्ध आतंकवादी को मार गिराया जो पोर्ट कासिम में शिपयार्ड में काम कर रहे चीनी नागरिकों पर आत्मघाती हमले की योजना बना रहा था।
घटनास्थल पर मारा गया आरोपी
हसन सरदार ने कहा कि एक प्रतिबंधित संगठन द्वारा मंगलवार को आतंकी हमले की साजिश रचने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए आरोपी के अरमानों पर पानी फेरज दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने सूचना मिलने के तुरंत बाद ही विदेशी कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ा दी और वहीं घटनास्थल से आतंकवादी को मार गिराया गया।
पुलिस ने आरोपी के मनसूबों को किया नाकाम
पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमलावर शिपयार्ड में चीनी नागरिक पर हमला करने जा ही रहा था कि तब ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे धर-दबोचा। आरपी ने पुलिस पर पलटवार भी किया, लेकिन सुरक्षा बलों के साथ टकराव के बाद जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध आतंकवादी को मार गिराया गया।
हमलावर से पुलिस को मिले हथियार
पुलिस को संदिग्ध आतंकवादी के पास से गोला-बारूद के साथ एक आत्मघाती जैकेट, विस्फोटक, एक डेटोनेटर और एक कलाशनिकोव राइफल भी बरामद हुई है। सरदार ने कहा कि आतंकवादी ने भी गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। यह पहली बार नहीं है जब आतंकवादियों और अलगाववादियों ने पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी नागरिकों को निशाना बनाया है।
पिछले साल भी हुआ था चीनी नागरिक पर हमला
अप्रैल 2022 में, एक प्रतिबंधित बलूचिस्तान अलगाववादी संगठन से संबंधित एक महिला आत्मघाती हमलावर ने कराची विश्वविद्यालय में तीन चीनी शिक्षकों को ले जा रही एक वैन पर आत्मघाती हमला किया था। सैकड़ों चीनी कर्मचारी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के हिस्से के रूप में पाकिस्तान में काम करते हैं, जिनमें इंजीनियर शामिल हैं। CPEC पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट को चीन के झिंजियांग प्रांत से जोड़ता है।