TVS Ronin और Bajaj Avenger को लेकर हो रहे हैं कंन्फूज, जानिए कौन बेहतर….

नई दिल्ली, देश में दोपहिया वाहन खरीदारों के लिए विभिन्न विकल्प मौजूद हैं। कई बार हम नई मोटरसाइकिल खरीदते समय कन्फ्यूज हो जाते हैं कि सेगमेंट में मौजूद कौन सा मॉडल हमापे लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है। ऐसी ही दुविधा TVS Ronin और Bajaj Avenger में से किसी एक को चुनने में हो सकती है। अपने इस लेख में हम इन दोनों बाइक्स की प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानेंगे। ये भी जानने की कोशिश कि किन ग्राहकों के लिए TVS Ronin ठीक विकल्प रहेगा और किसे Bajaj Avenger खरीद लेनी चाहिए।

TVS Ronin और Bajaj Avenger का डिजाइन

बजाज की एवेंजर 220 अपने बड़े विंडशील्ड, बैकरेस्ट के साथ सिंगल-पीस सीट और फॉरवर्ड-सेट फुटपेग्स के कारण एक क्रूजर बाइक की तरह दिखती है। वहीं दूसरी ओर, टीवीएस रोनिन अपने मस्कुलर फ्यूल टैंक और नियो-रेट्रो डिजाइन एलिमेंट्स के साथ स्क्रैम्बलर और क्रूजर बाइक का मिश्रण लगती है।

TVS Ronin और Bajaj Avenger का इंजन

TVS Ronin में 225.9 cc एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.1 बीएचपी की शक्ति और 19.3 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। वहीं दूसरी ओर, Bajaj Avenger 220 में ऑयल-कूल्ड, 220 सीसी इंजन दिया गया है, जो 18.76 बीएचपी की शक्ति और 17.55 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

TVS Ronin और Bajaj Avenger के फीचर

प्रमुख फीचर्स की बात करें तो एवेंजर 220 में विंडस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पोक रिम्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। वहीं रोनिन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल लीवर ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी और एलॉय व्हील जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

TVS Ronin और Bajaj Avenger की कीमत

बजाज एवेंजर 220 की कीमत 1.38 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं रोनिन को आप1.49 लाख रुपये से 1.69 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं। रोनिन आपको एवेंजर के मुकाबले कम पॉवरफुल और ज्यादा महंगी लग सकती है लेकिन इस बाइक में टीवीएस ने एडवांस फीचर्स ऑफर किए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker