सीएम धामी ने ऋषिकेश मारपीट की घटना का लिया संज्ञान, कैबिनेट मंत्री को किया तलब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश की घटना का संज्ञान लेते कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बुधवार को तलब कर लिया है। मुख्यमंत्री धामी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं । मंगलवार दोपहर बाद उन्हें ऋषिकेश में हुई घटना की जानकारी मिली। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री के पास स्थानीय युवक के साथ कैबिनेट मंत्री अग्रवाल और उनके गनर के मारपीट का वीडियो भी पहुंच गया। सूत्रों ने बताया कि सीएम वीडियो को देख अचरज में पड़ गए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भेदभाव और पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उधर, दिल्ली से देहरादून लौटने पर सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री को बुधवार को तलब किया है । इस मामले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अधूरा है। हालांकि जिस तरह विवाद ने तूल पकड़ा व नौबत हाथापाई तक पहुंची,वह दुखद है। ऐसी घटनाओं से अच्छा संदेश नहीं जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर सभी से संयमित व्यवहार की अपेक्षा की जाती है।

मंत्री प्रेमचंद और स्टाफ ने दो युवकों को पीटा

दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर ऋषिकेश कोयलघाटी के पास जाम में फंसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बाइक सवार युवकों के साथ विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान दोनों युवकों की पिटाई कर दी गई। झगड़े में मंत्री का कुर्ता भी फट गया। सुरक्षाकर्मियों ने भी युवक और उसके साथी को जमकर पीटा। इसी बीच, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंगलवार सुबह श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। दोपहर को कार्यक्रम से लौटते हुए उनका काफिल कोयलघाटी के पास जाम में फंस गया। पास में ही बाइक सवार सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी शिवाजी नगर, ऋषिकेश ने जाम को लेकर मंत्री से सवाल किया।

बताया जाता है कि इस पर कैबिनेट मंत्री अपने सरकारी वाहन से नीचे उतरे। आरोप है कि सुरेंद्र सिंह ने उनके सरकारी वाहन पर पत्थर मारा,जिसके बाद नौबत गालीगलौज व मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना के वायरल वीडियो में मंत्री, सुरेंद्र को थप्पड़ रसीद करते दिख रहे हैं। मंत्री के सुरक्षाकर्मी भी सुरेंद्र व उसके साथी धर्मवीर निवासी ऋषिकेश को पीटते दिखाई दे रहे हैं।

झगड़े के बाद मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का अज्ञात शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस मामले में मंत्री की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है। फिलहाल सुरेंद्र और उसके साथी को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है।

बताया गया कि पहले मंत्री जी से गाली-गलौज और अभद्रता की गई। इसके विरोध में विवाद बढ़ा। अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज करेंगे। जो भी तथ्य होंगे, उस आधार पर जांच की जाएगी।
दलीप सिंह कुंवर, डीआईजी देहरादून

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चले मीम्स

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का वीडियो वायरल होते ही, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ गई। लोगों ने उन पर तीखी टिप्पणियां तो कीं ही, साथ ही विभिन्न तरीकों से तंज भी कसे। विनय केडी ने लिखा कि ‘ईंट का जवाब थप्पड़ से‘ कौन देता है भाई? एक यूजर ने फिल्म दंगल के डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि ’म्हारे मंत्री पहलवानों से कम हैं क्या’।

एक अन्य यूजर ने लिया कि ‘नो इफ नो बट ऑन्ली लठ’। एक व्यक्ति ने लिखा कि ऋषिकेश में ट्रैफिक जाम ही इतना है कि मंत्री भी आपा खो बैठे हैं। जब तक ऋषिकेश से जाम नहीं हटता, लोग यूं ही सड़कों पर उलझते रहेंगे। ट्विटर पर संजय लोहानी ने लिखा है कि प्रेमचंद ने उत्तराखंड के दशक की शुरुआत कर दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker