Maruti Brezza खरीदने जाएं तो इस वेरिएंट पर दांव लगाएं, जानिए खासियत…

मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) देश की एक पॉपुलर एसयूवी है, जो हर महीने टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में बनी रहती है. पिछले साल कंपनी ने इसे नए अवतार में लॉन्च किया था और उसके बाद से ही इस कार की बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिला है. यह एसयूवी स्टाइलिश डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स के साथ ही बेहतरीन माइलेज भी ऑफर करती है. इस कार का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300, टोयोटा अबर्न क्रूजर और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों के साथ रहता है. कंपनी इस कार को कुल 15 वेरिएंट में बेचती है और इसकी कीमत 8.29 लाख रुपए से शुरू होकर 14.14 लाख रुपए तक जाती है. ऐसे में अगर आप भी Maruti Brezza को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि इसका कौन सा वेरिएंट वैल्यू फॉर मनी रहेगा.

इंजन और पावर

Maruti brezza में 1.5 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 बीएचपी और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है. कंपनी का दावा है कि मारुति ब्रेजा आपको 19 kmpl से 25 kmpl तक का माइलेज ऑफर कर सकती है. 

कौन सा वेरिएंट रहेगा वैल्यू फॉर मनी

फिलहाल इस कार को कुल 4 ट्रिम्स में बेचा जाता है, जिसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ शामिल हैं. हम जिस वेरिएंट की सलाह दे रहे हैं वह VXI है. मैनुअल ट्रांसमिशन में इस वेरिएंट की कीमत 9.54 लाख रुपये है. कार में पांच लोगों के बैठने की सुविधा है. इसमें 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

माइलेज फिगर

एमटी – 20.15 किमी/लीटर (LXi और VXi)
एमटी – 19.89 किमी/लीटर (ZXi और ZXi+)
एटी – 19.8 किमी/लीटर (VXi, ZXi और ZXi+)
सीएनजी एमटी – 25.51 किमी/किग्रा (LXi, VXi और ZXi)

Maruti Brezza VXI के फीचर्स
7 इंच की टचस्क्रीन
4x स्पीकर
Android Auto और Apple Carplay
स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
पावर फोल्डिंग मिरर
ऑटो ए.सी
हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
रियर डीफॉगर
हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप
डे/नाइट IRVM
एडजस्टेबल ORVM
रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
कवर के साथ 16 इंच का स्टील व्हील
टिल्ट स्टीयरिंग
सभी पावर विंडो
रियर एसी वेंट्स
ब्लैक आउटसाइड मिरर
बॉडी कलर के डोर हैंडल और बंपर

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker