Maruti Fronx ऑफ-रोडिंग के लिए भी है बेस्ट, लॉन्च से पहले जानें इसकी 5 खूबियां
नई दिल्ली, इन दिनों मारुति फ्रोंक्स काफी चर्चा में है। बहुत से लोगों ने इसकी पहले से बुकिंग भी करवा ली है। पहली बार इस गाड़ी को ऑटो-एक्सपो में पेश किया गया था, वहीं कंपनी इसी महीने आने वाले दिनों में इसे लॉन्च करने की तैयारियों में है। अगर आप इस एसयूवी के बारे में जानना चाहते हैं तो 5 प्वाइंट्स में समझें।
Maruti Suzuki Fronx ऑफ-रोडिंग के लिए बेस्ट?
मारुति फ्रोंक्स लॉन्च होने से पहले ही मारुति की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक बन चुकी है। इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें बलेनो में इस्तेमाल होने वाली 1.2L माइल्ड-हाइब्रिड शामिल है। वहीं कंपनी एक नए इंजन की शुरुआत फ्रोंक्स से करने वाली है। वो है 1L टर्बो-पेट्रोल इंजन। टर्बो इंजन काफी पॉवरफुल है। इन इंजनों को देखते हुए आप उम्मीद कर सकते हैं कि ऑफ-रोडिंग के लिहाज से ये गाड़ी बेस्ट होने वाली है। हालांकि, अतिरिक्त जानकारी लॉन्च होने के बाद ही मिल पाएगा।
एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है Maruti Suzuki Fronx
मारुति फ्रोंक्स किफायती में आने वाली एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस एसयूवी गाड़ी बनने वाली है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज स्टैंडर्ड के रूप में मिलेंगे। हाई-स्पेक वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कर्टन और साइड एयरबैग भी मिलेंगे।
Maruti Suzuki Fronx फीचर्स
Maruti Suzuki Fronx में 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले(एचयूडी), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और बेहतरीन साउंड सिस्टम मिल जाता है।
Maruti Suzuki Fronx लुक और डिजाइन
फ्रंट डिजाइन में आप हेक्सागोनल ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप और एलईडी डीआरएल देख सकते हैं, जो इसके फ्रंट लुक को फ्यूचरस्टिक बनाती है। साइड प्रोफाइल को स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, 16-इंच अलॉय व्हील, स्लोपिंग रूफलाइन और प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग द्वारा फ्लैंक किया गया है।