सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस हुआ जारी
सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है। लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दी है। गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत ने मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें गुरुवार को दोषी ठहराया। मामले में उन्हें दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई थी।
कांग्रेस कर रही है विरोध प्रदर्शन
सांसदी छिनने के बाद से कांग्रेस और राहुल गांधी लगातार हमलावर हैं। राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार के अलावा भाजपा और पीएम मोदी पर भी हमले बोले। उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। वहीं, देशभर में राहुल गांधी की सांसदी छिनने के बाद कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है।