काबुल में विदेश मंत्रालय के पास विस्फोट, कई लोग हुए घायल
काबुल, आज दोपहर काबुल के डाउनटाउन में दाउदजई ट्रेड सेंटर के पास विदेश मंत्रालय के पास वाली सड़क पर विस्फोट हुआ। वहां मौजूद लोगों ने इसे एक भारी विस्फोट बताया। हालांकि, अधिकारियों ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
विस्फोट में चोटिल हुए मरीजों को हो रहा इलाज
काबुल के शहर के एक अस्पताल में अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास एक विस्फोट की आवाज सुनाई देने के बाद कई घायल मरीज आए। इटालियन एनजीओ इमरजेंसी के स्टेफ़ानो सोज़ा ने कहा, “हमें कुछ मरीज मिले।” दरअसल, स्टेफ़ानो सोज़ा काबुल में युद्ध के पीड़ितों के इलाज के लिए विशेष अस्पताल चलाते हैं।
दो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने भारी सुरक्षा वाले इलाके के पास एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनी थी, जहां कई सरकारी इमारतें और विदेशी दूतावास हैं।