कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा के घर और कार्यालय पर पथराव, धारा 144 हुई लागू

कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय और घर पर पथराव किया गया है। बताया जा रहा है कि बीएस येदियुरप्पा के शिवमोग्गा स्थित कार्यालय और घर पर पथराव किया गया है।
बीएस येदियुरप्पा के घर और कार्यालय पर पथराव
समाचार एजेंसी एएनआइ ने बताया कि बंजारा और भोवी समुदायों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय और घर पर पथराव किया गया है। बता दें कि प्रदर्शनकारी पूर्व न्यायाधीश सदाशिव आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का विरोध कर रहे थे।
पथराव में पुलिसकर्मी हुए घायल
दरअसल, बंजारा समुदाय के लोगों ने सोमवार को शिवमोग्गा जिले के शिकारीपुरा कस्बे में स्थित भाजपा के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा के घर को निशाना बनाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनके घर पर पथराव भी किया। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
सीआरपीसी की धारा 144 लागू
वहीं, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। इस लाठीचार्ज में बंजारा समुदाय के कुछ सदस्य भी घायल हुए हैं। बता दें कि अनुसूचित जाति के लिए आंतरिक कोटा के खिलाफ बंजारा समुदाय के लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते कस्बे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।