सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी मारुति सुजुकी ऑल्टो, जानें कितनी हुई बिक्री…
मारुति सुजुकी ऑल्टो के लिए दिसंबर 2022 का महीने अच्छा नहीं रहा था, तब यह सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में भी शामिल नहीं हो पाई थी. लेकिन, साल 2023 की शुरुआत में इस सस्ती हैचबैक ने शानदार वापसी की है और एक बार फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. जनवरी 2023 में मारुति ऑल्टो की सबसे ज्यादा यूनिट बिकी हैं. अगर सबसे ज्यादा बिके टॉप-5 मॉडल्स की बात करें तो इनमें 4 मॉडल मारुति के हैं.
सबसे ज्यादा बिकी 5 कारें (जनवरी में)
जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी की सबसे छोटी हैचबैक ऑल्टो की सबसे ज्यादा बिक्री हुई, इसकी कुल 21,411 यूनिट बिकी हैं, जो पिछले साल इसी महीने (जनवरी 2022) की तुलना में करीब 70 प्रतिशत अधिक है. बता दें कि ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3.54 लाख रुपये है, यह कीमत ऑल्टो800 के बेस वेरिएंट की है. इसके बाद बिक्री के मामले में Maruti WagonR रही, बॉक्सी डिजाइन वाली वैगनआर भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है.
जनवरी 2023 में WagonR की कुल 20,466 यूनिट बिकी हैं, जिसके साथ यह दूसरे नंबर पर रही. ऑल्टो और वैगनआर के बाद Maruti Swift तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. जनवरी 2023 के दौरान मारुति ने इसकी 16,440 यूनिट्स बेचीं हैं, जो जनवरी 2022 में बिकी 19,108 यूनिट्स से कम है. यानी, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है.
इनके बाद चौथे नंबर पर Maruti Baleno और पांचवें नंबर पर Tata Nexon रही. प्रीमियम हैचबैक बलेनो को काफी पसंद किया जाता है. बीते साल ही नई पीढ़ी की बलेनो को लॉन्च किया गया था. जनवरी 2023 में मारुति ने इसकी 16,357 यूनिट बेची हैं. वहीं, एसयूवी सेगमेंट में दबदबा रखने वाली Tata Nexon की जनवरी 2023 में 15,567 यूनिट बिकी हैं.