MP के सीएम शिवराज सिंह ने नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र किए वितरित
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पुलिस की वर्दी के सिद्धांतों को नहीं भूलना चाहिए, यह लोगों की रक्षा करना, नागरिकों की मदद करना और अपराधियों को पकड़ना है। हमें गर्व के साथ अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा कि लोगों के प्रति, फूल से भी कोमल लेकिन हीरे से भी सख्त अपराधियों के प्रति जो मध्य प्रदेश पुलिस है। लोगों को आपके योगदान पर गर्व है।