भोपाल में स्टेशन पर काम कर रहे वेंडर के ट्रेन की चपेट में आने से कटे दोनों पैर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर काम करने वाला एक वेंडर खाली ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में वेंडर के दोनों पैर घुटने से अलग हो गए। हादसे के दौरान आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) के जवान घटनास्थल की ओर दौड़े और घायल शख्स को लहूलुहान हालत में अस्पताल भिजवाने का इंतजाम किया। समय पर इलाज मिलने की वजह से वेंडर की जान बच गई।
परिजनों ने लगाया आरोप
घटना गुरुवार-शुक्रवार रात करीब एक बजे की है। खाली ट्रेन को एक से दूसरी पटरी पर ले जाते समय प्लेटफार्म चार से पांच ये हादसा हुआ। वेंडर का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। वेंडर का नाम राजेश चौरसिया बताया जा रहा है। राजेश रानी कमलापति स्टेशन पर संचालित प्रेम एजेंसी के स्टॉल पर नौकरी करता था। स्वजनों ने इस मामले में संबंधित एजेंसी के जिम्मेदारों पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है।
आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने की मदद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वेंडर रात में प्लेटफार्म से उतरकर शौच के लिए जा रहा था। इसी दौरान खाली ट्रेनों को एक से दूसरी पटरी पर ले शिफ्ट किया जा रहा था। मामूली अंधेरा था, इसी बीच वो चपेट में आ गया और उसे अपने दोनों पैर गंवाने पड़े। घटना के तुरंत बाद ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मदद की और उसे तुरंत जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। वक्त पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।