घने कोहरे के कारण हाइवे पर खराब खड़े डी सी एम से टकराई बुलेरो, चालक की मौत, बाल- बाल बचे छात्र
कदौरा/जालौन, जोल्हूपुर हमीरपुर हाइवे पर थाना क्षेत्र के उदनपुर नहर पुलिया के पास पहले से ही क्षतिग्रस्त डिवाइडर पर चढ़ी खराब खड़ी डी सी एम से कदौरा से हमीरपुर जा रही बुलेरो की घने कोहरे के कारण टक्कर हो गई जिससे उसमे सवार कदौरा निवासी ड्राइवर आशिफ खान उर्फ बाबर 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तथा गाड़ी में अन्य 7 छात्र घायल हो गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेरो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वहाँ पर चीख पुकार मच गई सड़क पर टहलने आये ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनकर घायलों को बाहर निकाला और तुंरन्त पुलिस सहित एम्बुलेंस को फोन किया मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को सी एच सी पहुचाया तथा बुलेरो में बुरी तरह से फसे ड्राइवर को भी बाहर निकाल कर सी एच सी पहुचाया जहाँ पर डॉक्टर ने ड्राइवर आसिफ को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य घायलों का उपचार किया
बोलेरो में सवार,कदौरा निवासी छात्र सदाकत हुसैन,योगेश दरयानी,मुतईया खान,प्रियांशु पाल,पारस सिंधी,सोमित गुप्ता,आदर्श पाठक,जो की बी एस सी एग्री कल्चर की परीक्षा देने के लिये कुछेछा हमीरपुर जा रहे थे बस स्टैंड कदौरा से सभी छात्र ड्राइवर सहित बुलेरो में सवार हुए जैसे ही गाड़ी उदनपुर के पास नहर की पुलिया पर पहुची तभी अचानक कोहरे के कारण पहले से खराब डी सी एम हाइवे पर खड़ी थी अचानक तेज रफ्तार बुलेरो की सीधी टक्कर डी सी एम से हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज आवाज हुई और बुलेरो का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें ड्राइवर आसिफ बुरी तरह फंस गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ड्राइवर की मौत की खबर सुनते ही घर पर कोहराम मच गया और बदहवास स्वजन सी एच सी पहुचे
मृतक के पांच बेटिया रेहाना 13 बर्ष,असरा 8 बर्ष,नसरा 7 बर्ष,जुड़वा बेटी कशिश,इनाया 4 बर्ष, तथा बेटा शिब्बू 1 वर्ष का है पत्नी आशमा का रो रो कर बुरा हाल है अभी हाल में ही मृतक के पिता की भी मौत हुई थी थाना प्रभारी उमाकान्त ओझा का कहना है कि दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हुई है जिसके शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है