MP: गुना में बस की ट्रक से हुई भिड़ंत, हादसे मे कंडक्टर समेत दो की मौत

चांचौड़ा थानाक्षेत्र के बरखेड़ा गांव के पास नेशनल हाइवे-46 पर बुधवार तड़के करीब चार बजे एक सड़क हादसा हो गया। गुजरात के अहमदाबाद से कानपुर, उत्तर प्रदेश जा रही एक बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस कंडक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार हो रहा है। बता दें कि बस का टायर पंचर हो गया था। बस स्टाफ टायर बदलने में जुटा था, तभी पीछे से आकर ट्रक टकरा गया।

अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक यूपी93-जीटी-1048 अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। बरखेड़ा गांव के समीप बस का टायर पंचर हो गया। बस स्टाफ द्वारा गाड़ी का टायर बदला जा रहा था, तभी ब्यावर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी78-जीटी-7489 ने एनएच-46 स्थित खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में जेक-टामी की सहायता से बस का टायर बदल रहे कंडक्टर संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

घायलों का चल रहा अस्पताल में इलाज

वहीं, घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे पुलिस बल ने बस में घायल यात्रियों को उपचार के लिए बीनागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां गंभीर रूप से घायल यात्री संजय पुत्र रामविलास आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तैलीपुर थाना विजयपुर जिला श्योपुर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष 11 घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

घायल यात्रियों में आमिश खान निवासी चांदपुर फतेहपुर, बृजेश श्रीवास निवासी छतरपुर, बलराम राजपूत निवासी फतेहपुर उत्तर प्रदेश, रामगणेश आदिवासी निवासी श्योपुर, सत्यम प्रजापति निवासी जालौर उत्तर प्रदेश, अनिल श्रीवास निवासी बांदा उत्तर प्रदेश, मंगल केवट निवासी जालौन उत्तर प्रदेश, विनोद कुर्मी निवासी दतिया, राजीव यादव निवासी फतेहपुर, मनोज यादव निवासी फतेहपुर उत्तर प्रदेश, चच्चू केवट निवासी जालौन उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker