आज ही ट्राय करें स्ट्रीट स्टाइल वेज तंदूरी मोमोज
अगर आप मोमोज खाने के शौकीन हैं तो आप सभी ने स्टीम मोमोज, चिकन मोमोज या वेज मोमोज खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी स्ट्रीट स्टाइल वेज तंदूरी मोमोज टेस्ट किए हैं। जी हाँ, अगर नहीं तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। अब हम आपको बताते हैं कैसे बनाई जाती है ये टेस्टी वेज तंदूरी मोमोज?
वेज तंदूरी मोमोज बनाने के लिए सामग्री-
आटे के लिए सामग्री-
– डेढ़ कप मैदा
– 1/4 टीस्पून नमक
– 1 टीस्पून तेल
– 1/2 कप पानी
स्टफिंग के लिए सामग्री-
– 2 टीस्पून तेल
– 1 लहसुन की कली बारीक कटी हुई
– 1 गाजर कद्दूकस किया
– 1/2 प्याज बारीक कटा
– 2 कप पत्तागोभी कद्दूकस की हुई
– 1/2 टीस्पून काली मिर्च कूटी हुई
– 1/2 टीस्पून नमक